आप सबको जैसा कि पता है कुछ दिन पहले तनिष्क ज्वेलरी ने तनिष्क एकत्वम पर एक वीडियो जारी किया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ और इसको बॉयकॉट करने की ट्विटर पर मुहिम चल पड़ी थी. जिसके बाद तनिष्क ने एक बयान जारी करते हुए वीडियो को हटाने की बात कही और लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी भी मांगा था. इस विवाद पर लिबरल गैंग और एनडीटीवी द्वारा सांप्रदायिक फेक न्यूज़ फैलाई गई और हिंदुत्व पर तरह-तरह के निशाने साधे गए. अब इस मुहिम में The Wire की तथाकथित जर्नलिस्ट आरफा खानम शेरवानी ने मोर्चा संभाला है और काफी घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्होंने सत्य सनातन धर्म पर उंगली उठाई है.
आरफा खानम शेरवानी का ये घटिया मार्ग उनकी कट्टर मानसिकता को दर्शाता है :
तनिष्क के वीडियो पर जारी विवाद आरफा खानम शेरवानी ने ऐसा घटिया मार्ग चुना जिसको देखकर किसी भी धर्म का व्यक्ति आगबबूला हो सकता है. विरोध करना अलग बात होती है लेकिन ऐसे घृणित शब्दों का चयन ऐसे घटिया पत्रकारों से ही किया जा सकता है आपको बता दें कि इस विवाद पर आरफा खानम शेरवानी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि :-
“लड़की को माँ की कोख में मार देने वाले, दहेज के नाम पर ज़िंदा जला देने वाले, लड़की की ‘सही’ जगह रसोई व बिस्तर के परे न देख पाने वाले कैसे बर्दाश्त करेंगे, एक मुस्लिम घर में हिंदू बहू को प्यार-सम्मान मिले और उसकी पहचान भी सुरक्षित रह पाए. ये लड़कियों के, उनकी आज़ादी के दुश्मन हैं.” अब आप खुद आरफा खानम शेरवानी की घटिया मानसिकता के बारे ने विचार कीजिए कि इन्होंने अपने अंदर कितनी नफरत पाल रखी है किसी एक धर्म के लिए. अगर इस्लाम के विरूद्ध किसी ने ऐसे शब्दों का चयन की होता तो शायद अभी तक उसके खिलाफ सैकड़ों फतवे निकल गए होते. आरफा खानम की कोशिश इस ट्वीट में हिन्दुओं के प्रति अपनी भड़ास निकालने की थी, यह बात छुपी हुई नहीं है. लेकिन उनके इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि आरफा का यह ट्वीट तो खुद उन्हीं के मजहब यानी, इस्लाम पर हमला है.
आरफा खानम शेरवानी को उनके है अंदाज में ट्विटर यूजर्स ने आईयना दिखया :
नाम के एक ट्विटर यूजर ने आरफा खानम के ट्वीट के जवाब में इस्लाम की पवित्र पुस्तक ‘कुरान’ की ही एक पंक्ति का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें इस्लाम के को महिलाओं और उनकी सेक्सुएल्टी पर अधिकार के निर्देश दिए गए हैं –
PureWoke नाम के एक टि्वटर यूजरने आरफा खानम के ट्वीट पर जवाब देते हुए इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान की एक पंक्ति का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया, जिसमें इस्लाम की सच्चाई और आरफा खानम को आईना दिखाने के लिए कुछ पंक्तियां लिखी हुई थी. उस स्क्रीनशॉट में इस्लाम के अनुयायियों को महिलाओं और उनकी सेक्सुअलिटी पर अधिकार के निर्देश बताए गए थे :-
A Sanghi forwarded me this tweet asking "आरफा ने ये ट्वीट हलाला से पहले किया या बाद में?". How would I know idiot? https://t.co/cDLvoO5lC6
— High Thinker (@purewoke) October 14, 2020
#WomenRightsInQuran a woman is allowed to become a witness too, though two women witnesses are equal to one witness. However, it has got nothing to do with gender, but forgetfulness pic.twitter.com/NwUorgstCZ
— High Thinker (@purewoke) October 14, 2020
अपने बेशर्मी भरे ट्वीट के बाद आरफा खानम शेरवानी सफाई देती नजर आ रही हैं :
आपको बता दें कि आरफा खानम द्वारा किया गया यह ट्वीट पूरी तरह से उनके खिलाफ चला गया जहां लोगों ने उनको याद दिलाया कि उनका यह ट्वीट पूरी तरह से किसी धर्म के खिलाफ है जिसमें वह सिर्फ और सिर्फ जहर उगल रही है इस ट्वीट के बाद आरफा खानम शेरवानी लगातार सफाई देती नजर आ रही है और कह रही है कि उनका ऐसा विचार नहीं था इस ट्वीट पर सफाई देते हुए आरफा खानम ने लिखा कि :-
पितृसत्ता को जब चोट लगती है तो वो धार्मिक बँटवारे का सहारा लेती है। ऊपर वाली ट्वीट किसी भी तरह हिंदू धर्म पर टिप्पणी नहीं है। बल्कि उस सोच पर है जो एक महिला को उसकी मर्ज़ी का जीवन जीने, जीवनसाथी चुनने के अधिकार से वंचित करती है, और महिला के शरीर व सेक्सुएलिटी पर क़ब्ज़ा चाहती है।”
Nowhere in my tweet I said this is about a particular religion unless you are suggesting that dowry deaths and female foeticide only exist in that religion.
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) October 15, 2020
Pls blame your 'guilty conscience' not me. https://t.co/g4fsIiqm8C
Wow !Why would you presume Hindus were singled out in referring to those evils?
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) October 15, 2020
Why ignore the clarification in the subtweet where I said the tweet is against patriarchy in all religions?
We know ‘two sides champions’ all too well.
Last thing I need is your secularism certificate https://t.co/nSnti4BkhU
Post a Comment